NREGA UP Job Card : भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना है. उत्तर प्रदेश नरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे सभी गरीब परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देना है, जिससे उत्तर प्रदेश के नागरिक अपने गाँव में रहकर ही अपना भरण पोषण कर सकते है
आज हम आपको इस लेख मे नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड कैसे बनाया जाता है और इसके अलावा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड सूची, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, इत्यादि सेवाओ के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे जिसे आप देख सकते है |
Nrega UP Job Card Overview
योजना का नाम | Nrega up job card |
शुरुआत किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के लिए |
उद्देश्य | उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को रोजगार देना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
नरेगा जॉब कार्ड चेक | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |

Nrega UP Job Card Required eligibility
यदि आप भी मनरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड के लिए अनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदक को अपने ग्राम पंचायत में आवेदन करना होगा।
- इस योजना मे आवेदक शारीरिक श्रम करने के लिए इच्छुक होना चाहिए।
Nrega UP Job Card Required Documents
नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड के लिए आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
Nrega UP Job Card Benefits
- नरेगा जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को रोजगार प्राप्त होता है।
- नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी को कम करना एवं सभी गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान करना है।
- इस योजना के द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
- इस योजना मे जॉब कार्ड के जरिये लाभार्थी को 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। जिससे उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके ।
- इस योजना से उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार के लिए शहरों मे जाने की आवश्यकता नहीं होती है आप घर बैठे ही रोजगार मिलता है ।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में भी वृद्धि की गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक स्थिति में और सुधार हो सके |
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र लाभार्थी को एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है जिसे आपको रोजगार मिलता हैं।
Mgnrega UP Job Card Online
यदि आप का खुद का नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड नहीं नहीं बना है तो इसके लिए आपको Mgnrega up job card online करना होगा, इसके लिए आप को निम्नलिखित चरणों का पालन करके खुद का Nrega up job card online कर सकते हैं :-
- UMANG App के जरिए आप खुद का Nrega up job card online करने के लिए आपको play store से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए
- यदि आप चाहे तो यह उमंग एप्लीकेशन आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://web.umang.gov.in/ है. डाउनलोड कर सकते है
- एप्लीकेशन के होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको “Login/Register” बटन पर क्लिक कर देना है
- फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा .
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लेंना है .
- इसके बाद आप उमंग एप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
- इसके बाद ऊपर आपको सर्च बार मे MGNREGA लिखकर सर्च करना होगा
- इसके बाद आपके सामने MGNREGA Servieces का विकल्प खुल कर आ जाएगा, इसके बाद आपको नरेगा पर क्लिक कर देंना है जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे कई विकल्प दिखायी देंगे
- अब इसके बाद आपको Apply for Job Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको अपनी सभी General Details और Applicant Details को भरकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.





Nrega UP Job Card List
यदि आपने भी नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप भी अपने गाँव या क्षेत्र की नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड सूची देखना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- NREGA UP Job Card List के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
- होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
- फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे,
- Gram Panchayats
- Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
- Zilla Panchayats
- aapko Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
- अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य उत्तर प्रदेश का चुनाव करना होगा .
- फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
- राज्य का नाम
- वित्तीय वर्ष
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत का नाम
- ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
- उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
- R1. Job Card / Registration
- R2. Demand, Allocation & Musteroll
- R3. Work
- R4. Irrregularties / Analysis
- R5. IPPE
- R6. Registers
- यदि आप केवल जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप को R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प “Job card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
- इसके बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल का आ जाएगा, जहा आप उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को दर्ज करके चेक कर सकते हैं.




नोट :- जॉब कार्ड लिस्ट में सभी लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है, जिसका मतलब नीचे दिया गया है आप इसे देख सकते है –
Green | Job Card With Photograph And Employment availed |
Red | Job Card Without Photograph and no Employment availed |
SunFlower | Job Card Without Photograph and Employment availed |
Gray | Job Card With Photograph and no Employment availed |
Nrega UP Job Card Status Check
यदि आप नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपने Nrega UP Job Card Status को ट्रैक करना बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा –
- UMANG App के जरिए आप खुद का Nrega up job card status को ट्रैक करने के लिए आपको play store से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए
- यदि आप चाहे तो यह उमंग एप्लीकेशन आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://web.umang.gov.in/ है. डाउनलोड कर सकते है
- एप्लीकेशन के होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको “Login/Register” बटन पर क्लिक कर देना है
- फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा .
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लेंना है .
- इसके बाद आप उमंग एप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
- इसके बाद ऊपर आपको सर्च बार मे MGNREGA लिखकर सर्च करना होगा
- इसके बाद आपके सामने MGNREGA Servieces का विकल्प खुल कर आ जाएगा, इसके बाद आपको नरेगा पर क्लिक कर देंना है जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे कई विकल्प दिखायी देंगे
- आप Track Job Card Status करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको “Track Job Card Status” पर क्लिक कर देंना है ।
- फिर इसके बाद आपके सामने एक एक नया पेज खुलेगा, उसमें आप को “Refrence Number” को दर्ज करके नीचे स्थित “Track” पर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश के “Track Job Card Status” से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी, आप इसे देख सकते हैं।



Nrega UP Job Card Download
यदि आप नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए “Nrega up job card Download” पर क्लिक करके अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ।
- UMANG App के जरिए आप खुद का Nrega up job card Download करने के लिए आपको play store से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए
- यदि आप चाहे तो यह उमंग एप्लीकेशन आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://web.umang.gov.in/ है. डाउनलोड कर सकते है
- एप्लीकेशन के होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको “Login/Register” बटन पर क्लिक कर देना है
- फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा .
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लेंना है .
- इसके बाद आप उमंग एप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
- इसके बाद ऊपर आपको सर्च बार मे MGNREGA लिखकर सर्च करना होगा
- इसके बाद आपके सामने MGNREGA Servieces का विकल्प खुल कर आ जाएगा, इसके बाद आपको नरेगा पर क्लिक कर देंना है जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे कई विकल्प दिखायी देंगे
- आपको Download Job Card के बटन पर क्लिक कर देना है फिर इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा
- जिसमे आपको “Download Using” पर क्लिक करके Refrence Number या Job Card Number पर क्लिक कर देना है ।
- फिर इसके बाद आप अपने सुबिधा के अनुसार चुनाव करके नंबर को दर्ज करके नीचे स्थित “Download” बटन पर क्लिक कर देंना है ।
- इस तरह से आप अपने उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर इसे प्रिन्ट भी कर सकते है |


Nrega UP - FAQs
प्रश्न 1: उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देखें ?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूची को देखने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाएँ और इसके बाद Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करके एक नए पेज पर आ जाएंगे ऊपर के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP .के बिकल्प पर क्लिक करके Gram Panchayats सेक्शन मे जाकर अपने राज्य के सभी विवरण दर्ज करके आप नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड सूची को देख सकते है |
प्रश्न 2: Mgnrega UP में भाग लेने के लिए कौन पात्र है ?
उत्तर: नरेगा उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कोई भी ग्रामीण नागरिक जो 18 वर्ष से अधिक आयु का वयस्क इस योजना में भाग ले सकता है.
प्रश्न 3. उत्तर प्रदेश नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?
उत्तर. यदि आप नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप को नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा । इसके बाद आप को अपने सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपके गाव के सभी लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम को चेक कर सकते है |
प्रश्न 4. उत्तर प्रदेश नरेगा योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
उत्तर. उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य नरेगा योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। NREGA UP योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे सभी गरीब परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देना है, जिससे नागरिक अपने गाँव में रहकर ही अपना भरण पोषण कर सकें.
प्रश्न 5. नरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ है।
प्रश्न 6. नरेगा जॉब कार्ड बिहार से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर. यदि आपको Nrega UP Job Card List से संबंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए या किसी प्रकार की आपको समस्या आती है तो इसके लाइ आप को हेल्पलाइन नंबर 9454465001 पर संपर्क कर सकते हैं।