Nrega job card List जारी, चेक करें घर बैठे @ nrega nic in

भारत सरकार द्वारा नरेगा योजना के तहत प्रति वर्ष नया नरेगा जॉब कार्ड (Nrega Job Card List) तैयार किया जाता है, इस योजना मे योग्य व्यक्ति को प्रति वर्ष 100 दिनों का कार्य मिलता है और इसके लिए सभी राज्यों के हिसाब से मजदूरी दर अलग-अलग होती है। जिसे नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in के जरिए ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है।

आज हम आपको कैसे नरेगा कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है और नरेगा की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं। इसके बारे मे बिस्तार से बताएंगे ।

Nrega job card list Overview

पोस्ट का नामNrega job card list
पोर्टलMgnrega Portal
राज्यAll state
शुरू करने वाली संस्थाभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक के लिए
उपलब्ध सेवाएंJob Card List Check, Job Card List Download, Job Card Update, Correction/Change, Track Status आदिआदि
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/
Nrega job card list

Nrega job card list क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड एक विशेष प्रकार का दस्तावेज़ होता है, जो भी इस योजना के तहत पंजीकरण करवाते हैं। उन सभी लोगों का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में लाभार्थी की पूरी जानकारी होती है, जैसे कि उसका नाम, पता, और किस पंचायत में उसे काम दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप के पास जॉब कार्ड का होना बेहद ही जरुरी है, इस योजना मे प्रत्येक वर्ष सभी आवेदकों का जॉब कार्ड बनाया जाता है, और एक जॉब कार्ड सूची जारी की जाती है

Nrega job card list Check Benefits

  1. गारंटी रोजगार:

    इस योजना मे सभी श्रमिक को हर वर्ष 100 दिन का रोजगार सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाता है।

  2. बेरोजगारी भत्ता :

    इस योजना मे यदि किसी कारणवश रोजगार नहीं मिलता है, तो इस योजना मे पंजीकृत व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

  3. वित्तीय सुरक्षा:

    इस योजना मे सभी ग्रामीण और गरीब परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

  4. आवेदन प्रक्रिया :

    इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

Mgnrega Job Card List Requied Documents

जॉब कार्ड आवेदन करने और जॉब कार्ड की लिस्ट के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मानरेगा कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक होना चाहिए)
  • बचत बैंक खाता संख्या
  • बैंक खाता आईएफएससी कोड
  • मोबाईल नंबर :- एक आधार लिंक नंबर होना चाहिए
  • लैपटॉप या मोबाईल :- आपके पास एकलैपटॉप या मोबाईल होना चाहिए

Nrega job card list Check

यदि आपने भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप भी अपने गाँव या क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड सूची देखना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
  • Nrega job card list Check
  • होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे,
  1. Gram Panchayats
  2. Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
  3. Zilla Panchayats
  • इसके बाद आपको Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
Nrega job card list Check online
  • अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
Nrega job card list Check state wise
  • फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
  1. राज्य का नाम
  2. वित्तीय वर्ष
  3. जिला
  4. ब्लॉक
  5. पंचायत का नाम
  • ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
  • उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
  1. R1. Job Card / Registration
  2. R2. Demand, Allocation &Musteroll
  3. R3. Work
  4. R4. Irrregularties / Analysis
  5. R5. IPPE
  6. R6. Registers
  • यदि आप केवल जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप को R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प “Job card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • Nrega job card list Check
  • इसके बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल का आ जाएगा, जहा आप जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को दर्ज करके चेक कर सकते हैं
  • .
    Nrega job card list

नोट :- जॉब कार्ड लिस्ट में सभी लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है, जिसका मतलब नीचे दिया गया है आप इसे देख सकते है –

GreenJob Card With Photograph And Employment availed
RedJob Card Without Photograph and no Employment availed
SunFlowerJob Card Without Photograph and Employment availed
GrayJob Card With Photograph and no Employment availed

Nrega job card list Download

यदि आपने भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप भी अपने गाँव या क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड सूची डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
  • होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको Gram Panchayats विकल्प देखने को मिलेंगे,
  • इसके बाद आपको Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
Nrega job card list Download
  • अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
Nrega job card list download state whise
  • फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
  1. राज्य का नाम
  2. वित्तीय वर्ष
  3. जिला
  4. ब्लॉक
  5. पंचायत का नाम
  • ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
  • उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
  1. R1. Job Card / Registration
  2. R2. Demand, Allocation &Musteroll
  3. R3. Work
  4. R4. Irrregularties / Analysis
  5. R5. IPPE
  6. R6. Registers
  • यदि आप केवल जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप को R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प “Job card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • इसके बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल का आ जाएगा, जहा आप जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को दर्ज करके चेक कर सकते हैं
  • .
    Nrega job card list download
  • इस तरह से आप अपने नरेगा जॉब कार्ड सूची डाउनलोड कर सकते है और जरूरत पड़ने पर प्रिन्ट भी कर सकते है |

जॉब कार्ड की सूची (State-wise)

यदि आप भी राज्यवार सूची को देखना चाहते हैं, तो आप को नीचे दी गई तालिका में अपने राज्य का चुनाव करके अपने ग्राम की नरेगा जॉब कार्ड सूची देख सकते हैं:-

अंडमान और निकोबारआन्ध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेशअसम
बिहारचंडीगढ़
छत्तीसगढ़दादर और नगर हवेली
दमन और दीवगोवा
गुजरातहरियाणा
हिमाचल प्रदेशजम्मू और कश्मीर
झारखंडकर्नाटक
केरललक्षद्वीप
मध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
मणिपुरमेघालय
मिजोरमनागालैंड
ओडिशापुन्दुचेरी
पंजाबराजास्थान
सिक्किमतमिलनाडु
त्रिपुराउत्तर प्रदेश
उत्तराखंडपश्चिम पंगाल
तेलंगानालदाख

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में क्या जानकारी होती है?

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे धारक का नाम और उसके सभी परिवार के सदस्यों का विवरण होता है ।
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे सभी परिवार के प्रत्येक सदस्य की उम्र और काम करने की स्थिति का विवरण होता है ।
  • पंचायत का नाम और ग्राम का विवरण होता है ।
  • जॉब कार्ड लिस्ट मे जॉब कार्ड संख्या और उस ग्राम सभ की सभी नरेगा लिस्ट होता है

job card download - FAQs

प्रश्न :-मैं अपनी नरेगा भुगतान स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

उत्तर :- यदि आप अपने नरेगा भुगतान स्थिति को देखना चाहते है इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाकर अपना भुगतान स्थिति देख सकते हैं। |

प्रश्न :-नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कौन योग्य हैं?

उत्तर :- इस योजना मे ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे सभी गरीब परिवार और सभी बीपीएल कार्ड धारक परिवार आवेदन कर सकते हैं और नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न :- नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कब किया गया?

उत्तर :- नरेगा से बदलकर मनरेगा करने के लिए 2 अक्टूबर 2009 को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 में एक संशोधन किया गया था।

प्रश्न :- ई-श्रम कार्ड लिस्ट देखेने के लिए जरुरी दस्तावेज की है?

उत्तर :- ई-श्रम कार्ड लिस्ट के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड , आधार लिंक हुआ मोबाइल नंबर के साथ बैंक में खता होना आवश्यक है.

प्रश्न :- मैं अपने ई-कार्ड की स्थिति कहाँ देख सकता हूँ?

उत्तर :- ई-श्रम कार्ड की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे आधिकारिक ई-श्रम वेबसाइट eshram.gov.in जाना होगा वह कुछ विवरण दर्ज ई-श्रम कार्ड की स्थिति को देख सकते हैं।

प्रश्न :-क्या नरेगा जॉब कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुआ है?

उत्तर :- जी हां, नरेगा जॉब कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होता है। इस योजना के तहत रोजगार के माध्यम से अर्जित मजदूरी सीधे जॉब कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाती है।

प्रश्न :- क्या नरेगा जॉब कार्ड ट्रांसफर किया जा सकता है?

उत्तर :- नहीं, नरेगा जॉब कार्ड गैर-हस्तांतरणीय है यानी इसे आप किसी और को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।