Mgnrega : Nrega job card List 2025, डाउनलोड, आवेदन (State Wise) @ nrega nic in

NREGA जिसे हम MGNREGA के नाम से भी जानते है, मनरेगा योजना (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) 2005 में शुरू की गई थी यह योजना प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी देता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की आय में सुधार करना और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप के पास जॉब कार्ड का होना बेहद ही जरुरी है, इस योजना मे प्रत्येक वर्ष सभी आवेदकों का जॉब कार्ड बनाया जाता है, और एक जॉब कार्ड सूची जारी की जाती है, इस लेख के जरिए हम जॉब कार्ड सूची, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, इत्यादि सेवाओ के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

नरेगा क्या है?

नरेगा, जिसे महात्मा गांधी नरेगा भी कहा जाता है, एक भारतीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक कामगार गारंटी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करती है। NREGA का फुल फॉर्म National Rural Employment Guarantee Act है, NREGA जिसे बाद में बदलकर MGNREGA कर दिया गया, MG जिसका तात्पर्य राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से है. इस योजना की शुरुआत वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के द्वारा की गई थी ,

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे सभी गरीब परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देना है, जिससे नागरिक अपने गाँव में रहकर ही अपना भरण पोषण कर सकें.

Nrega Job Card Required eligibility

यदि आप भी मनरेगा योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदक को अपने ग्राम पंचायत में आवेदन करना होगा।
  • इस योजना मे आवेदक शारीरिक श्रम करने के लिए इच्छुक होना चाहिए।

Nrega Job Card Required Documents

जॉब कार्ड आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • फोटो :- आवेदक का फोटो
  • Address :- आवेदक के घर के समस्त नरेगा जॉब कार्ड आवेदकों के नाम, आयु एवं लिंग , ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत, प्रखंड
  • पहचान प्रमाण पत्र :- राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार, पैन अनिवार्य है
  • कास्ट सर्टिफिकेट :- सामान्य / ओबीसी / एस.सी. / एस.टी.
  • अन्य सरकारी योजना का लाभ :- इंदिरा आवास योजना (आई.ए.वाई.) /भूमि सुधार (एल.आर.) लाभ का विवरण।

Mgnrega Portal की विशेषताएं

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की कई लाभ और विशेषताएं हैं, इसके कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं और लाभ का उल्लेख नीचे किया गया है जिसे आप देख सकते है :-

  • ग्रामीण विकास
  • महिला सशक्तिकरण
  • रोजगार के अवसर
  • शहरी पलायन रोकना
  • अनिश्चितताओं में सहायता प्रदान करना
विशेषताविवरण
रोजगार की गारंटीएक वर्ष में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 100 दिनों तक न्यूनतम मजदूरी पर रोजगार की गारंटी दी जाती है।
जॉब कार्डइस योजना मे पात्र सभी सदस्यों को जॉब कार्ड दिया जाता है, इस जॉब कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम और तस्वीरें होती हैं। जिससे वे इस कार्ड को दिखा कर काम मांग सकते हैं।
बेरोजगारी भत्तायदि 15 दिनों के भीतर काम नहीं दिया जाता है, तो सभी मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है, जो शुरुआती 30 दिनों के लिए मजदूरी का एक-चौथाई और बाद के सभी दिनों में आधी मजदूरी दिया जाता है।
कार्य की प्रकृतिपर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, वृक्षारोपण, भूमि सुधार जैसे कार्य किए जाते हैं। जिससे विकास में मदद करते हैं।
मजदूरी भुगतानइस योजना मे 15 दिनों के भीतर मजदूरी का भुगतान किया जाता है। और देरी होने पर मुआवजा भी दिया जाता है।
सामाजिक ऑडिटयोजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक ऑडिट किया जाता है, जिसमें सभी कार्यों और खर्चों की जांच होती है।
ई-मस्टर रोलमजदूरों की उपस्थिति और काम को ई-मस्टर रोल के जरिए ऑनलाइन ट्रैक किया जाता है, जिससे की पारदर्शिता बढ़ती है।

Nrega job card online apply

यदि आप का खुद का जॉब कार्ड नहीं नहीं बना है तो इसके लिए आपको job card online करना होगा, आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके खुद का job card online apply कर सकते हैं :

  • UMANG App के जरिए आप खुद का Nrega job card online करने के लिए आपको play store से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए
  • Nrega job card online apply
  • यदि आप चाहे तो यह उमंग एप्लीकेशन आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://web.umang.gov.in/ है. डाउनलोड कर सकते है
  • एप्लीकेशन के होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको “Login/Register” बटन पर क्लिक कर देना है
  • Nrega job card online
  • फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा .
  • Nrega job card registration
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लेंना है .
  • इसके बाद आप उमंग एप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
  • इसके बाद ऊपर आपको सर्च बार मे MGNREGA लिखकर सर्च करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने MGNREGA Servieces का विकल्प खुल कर आ जाएगा, इसके बाद आपको नरेगा पर क्लिक कर देंना है जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • Nrega job card Servieces
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे कई विकल्प दिखायी देंगे
  • Nrega job card online apply
  • अब इसके बाद आपको Apply for Job Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको अपनी सभी General Details और Applicant Details को भरकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NREGA Job Card List

यदि आपने भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप भी अपने गाँव या क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड सूची देखना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • NREGA Job Card List के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
  • होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • NREGA Job Card List check online
  • इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे,
    1. Gram Panchayats
    2. Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
    3. Zilla Panchayats
  • इसके बाद आपको Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
  • NREGA Job Card List check
  • अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
  • MGNREGA Job Card List
  • फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
    1. राज्य का नाम
    2. वित्तीय वर्ष
    3. जिला
    4. ब्लॉक
    5. पंचायत का नाम
  • ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
  • उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
    1. R1. Job Card / Registration
    2. R2. Demand, Allocation & Musteroll
    3. R3. Work
    4. R4. Irrregularties / Analysis
    5. R5. IPPE
    6. R6. Registers
  • यदि आप केवल जॉब कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं, तो आप को R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प “Job card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • NREGA Job Card List
  • इसके बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल का आ जाएगा, जहा आप जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को दर्ज करके चेक कर सकते हैं.
  • NREGA Job Card List PDF

नोट :- जॉब कार्ड लिस्ट में सभी लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है, जिसका मतलब नीचे दिया गया है आप इसे देख सकते है –

GreenJob Card With Photograph And Employment availed
RedJob Card Without Photograph and no Employment availed
SunFlowerJob Card Without Photograph and Employment availed
GrayJob Card With Photograph and no Employment availed

Nrega job card status

यदि जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपने जॉब कार्ड की स्टेटस को ट्रैक करना बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा –

  • UMANG App के जरिए आप खुद का Nrega job card status को ट्रैक करने के लिए आपको play store से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए
  • यदि आप चाहे तो यह उमंग एप्लीकेशन आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://web.umang.gov.in/ है. डाउनलोड कर सकते है
  • एप्लीकेशन के होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको “Login/Register” बटन पर क्लिक कर देना है
  • फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा .
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लेंना है .
  • इसके बाद आप उमंग एप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
  • इसके बाद ऊपर आपको सर्च बार मे MGNREGA लिखकर सर्च करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने MGNREGA Servieces का विकल्प खुल कर आ जाएगा, इसके बाद आपको नरेगा पर क्लिक कर देंना है जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • Nrega job card status check online
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे कई विकल्प दिखायी देंगे
  • आप Track Job Card Status करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको “Track Job Card Status” पर क्लिक कर देंना है ।
  • Nrega job card status check
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक एक नया पेज खुलेगा, उसमें आप को “Refrence Number” को दर्ज करके नीचे स्थित “Track” पर क्लिक कर देना है ।
  • Nrega job card status
  • इसके बाद आपके सामने “Track Job Card Status” से संबंधित जानकारी आ जाएगी, आप इसे देख सकते हैं।

Nrega job card Download

यदि आप जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए “Nrega job card Download” पर क्लिक करके अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ।

  • UMANG App के जरिए आप खुद का Nrega job card Download करने के लिए आपको play store से उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए
  • यदि आप चाहे तो यह उमंग एप्लीकेशन आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://web.umang.gov.in/ है. डाउनलोड कर सकते है
  • एप्लीकेशन के होम पेज पर दाहिनी तरफ आपको “Login/Register” बटन पर क्लिक कर देना है
  • फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा .
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लेंना है .
  • इसके बाद आप उमंग एप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
  • इसके बाद ऊपर आपको सर्च बार मे MGNREGA लिखकर सर्च करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने MGNREGA Servieces का विकल्प खुल कर आ जाएगा, इसके बाद आपको नरेगा पर क्लिक कर देंना है जैसा की स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status जैसे कई विकल्प दिखायी देंगे
  • Nrega job card Download
  • आपको Download Job Card के बटन पर क्लिक कर देना है फिर इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा
  • जिसमे आपको “Download Using” पर क्लिक करके Refrence Number या Job Card Number पर क्लिक कर देना है ।
  • फिर इसके बाद आप अपने सुबिधा के अनुसार चुनाव करके नंबर को दर्ज करके नीचे स्थित “Download” बटन पर क्लिक कर देंना है ।
  • Nrega job card Download PDF
  • इस तरह से आप अपने जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर इसे प्रिन्ट भी कर सकते है |

NREGA Muster Roll कैसे देखे, जानें प्रक्रिया

यदि आप भी अपने गाँव की Nrega Muster Roll को देखना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो नीचे दिया गया है –

  • Nrega Muster Roll को देखने के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
  • होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे,
    1. Gram Panchayats
    2. Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
    3. Zilla Panchayats
  • इसके बाद आपको Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
  • NREGA Muster Roll check online
  • अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
  • NREGA Muster Roll check
  • फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
    1. राज्य का नाम
    2. वित्तीय वर्ष
    3. जिला
    4. ब्लॉक
    5. पंचायत का नाम
  • ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
  • उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
    1. R1. Job Card / Registration
    2. R2. Demand, Allocation & Musteroll
    3. R3. Work
    4. R4. Irrregularties / Analysis
    5. R5. IPPE
    6. R6. Registers
  • इसके बाद आप को Gram Panchayat Reports पेज पर मौजूद R2. Demand, Allocation & Musteroll विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • NREGA Muster Roll
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा
  • इसके बाद आप को नीचे Filled Muster roll, Issued Muster roll विकल्प में से एक विकल्प को चुनकर आगे बढ़ना होगा .
  • इसके बाद आपके सामने आपके गाँव की Muster Roll खुल का आ जाएगी.

नोट : इस Muster Roll सूची में आप अपने ग्राम पंचायत में कौन से कार्य के लिए Muster Roll भरा गया है, और सरकार के द्वारा कौन कौन कार्य अप्रूव कर दिया गया है.आ इस सब की जानकारी देख सकते है

Nrega MIS Report देखने की प्रक्रिया

MIS का मतलब Management Information System होता है यदि आप भी Nrega MIS Report को देखना चाहते है तो , इसे देखने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:

  • Nrega MIS Report को देखने के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
  • इसके बाद आप को होमपेज मे मौजूद Reports सेक्शन पर क्लिक करना होगा
  • Nrega MIS Report check online
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जहाँ पर आप को कैप्चा दर्ज करना होगा
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद Verify Code के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • Nrega MIS Report
  • फिर इसके बाद आप को अपने राज्य का नाम और वित्तीय वर्ष को दर्ज करना होगा
  • इस तरह से आपके सामने MIS Report खुलकर आ जाएगी.

नोट :- इस पेज पर आपको कुल 36 विकल्प दिखायी देंगे आप इनमें से जो भी बिकल्प की जानकारी लेना चाहते है उप पर क्लिक करके अपने जरूरत की सूचना को प्राप्त कर सकते हैं.

Nrega Attendance Check करने की प्रक्रिया

यदि आप का भी नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड बना हुआ है, तो आप अपना Attendance Check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • Nrega Attendance चेक करने के लिए सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा .
  • होमपेज पर मौजूद मेनू में आप को Key Features के ऊपर क्लिक करते ही आपको ड्राप डाउन मेनू में एक Reports (State) बिकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आप एक नए पेज आ जाएंगे उस पेज के मेनू मे Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक कर देंना है
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको Gram Panchayats विकल्प देखने को मिलेंगे,
  • aapko Gram Panchayats विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर देंना है
  • अब इसके बाद आपके सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा .
  • फिर इसके बाद राज्य का चुनाव करते ही आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करने का बिकल्प आ जाएगा जो इस प्रकार है –
    1. राज्य का नाम
    2. वित्तीय वर्ष
    3. जिला
    4. ब्लॉक
    5. पंचायत का नाम
  • ऊपर दी गई सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर देंना है ,
  • उस पर क्लिक करने के बाद Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जिसमे आपको 6 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है :
    1. R1. Job Card / Registration
    2. R2. Demand, Allocation & Musteroll
    3. R3. Work
    4. R4. Irrregularties / Analysis
    5. R5. IPPE
    6. R6. Registers
  • इसके बाद आप को R2. Demand, Allocation & Musteroll अनुभाग पर जाएं.
  • अनुभाग में मौजूद Alert On Attendence विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • Nrega Attendance Check
  • फिर इसके बाद आपके सामने NREGA Attendance की सूची खुल कर आ जाएगी. यहाँ आप निम्नलिखित जानकरियां को देख सकते है –
    1. राज्य का नाम
    2. पंजीकरण पहचान पत्र
    3. घर के मुखिया का नाम
    4. दिनों की संख्या
    5. Remaining Days
    Nrega Attendance

Nrega job card payment check

यदि आप अपने MGNREGA (मनरेगा) Nrega job card payment के पैसे को ऑनलाइन या मोबाइल के माध्यम से चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिए नीचे दी गई निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा :-

Step 1 – NREGA (मनरेगा) job card payment के पैसे को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx पर जाना होगा । आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

Nrega job card payment check online

Step 2 – आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज मे जाकर आपको Key Features – Reports – State विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 3 – फिर इसके बाद Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करके Generate विकल्प पर क्लिक कर देना है

Step 4 – इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जहां आप को अपने राज्य का चुनाव करना होगा ।

Step 5 – फिर इसके बाद आपके जिले में जितने भी ब्लॉक होंगे उनके नाम आपको नए पेज पर दिखने लगेगा जिसमे आपको अपने ब्लॉक का नाम सुनना है,

Step 6 – इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके गांव के सभी ग्राम पंचायत का नाम दिया होगा आपका अपना गांव या इलाका जिस भी ग्राम पंचायत के अंदर आता है उसके नाम को चुनना है।

Nrega job card payment

Step 7 – फिर इसके बाद आपके सामने और एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कई प्रकार के रिपोर्ट को देखने का विकल्प दिया जाएगा उसमे से आपको “Consoliodate Report of Payment to Worker “ के विकल्प का चयन करना है।

Nrega job card balance check

Step 8 – उसके बाद आपसे आपके जॉब कार्ड का नंबर मांगा जाएगा जिसमे से आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।

Step 9इसके बाद आपके सामने पेमेंट से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आ जाएगी, इसमे आपको नरेगा कार्य के अंतर्गत आपको कितना पेमेंट किया गया है और कब किया गया है सभी जानकारी आ जाएगी

Nrega job card payment check

NREGA Payment Status Check on PFMS Portal

यदि आप नरेगा नरेगा पेमेंट स्टेटस देखना चाहते है तो आप को pfms.nic.in पोर्टल से नरेगा पेमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया नीचे कि तरफ़ दी गई है जिसको फॉलो करके नरेगा श्रमिक अपने भुगतान की जानकारी ले सकते हैं-

  • pfms nic in पोर्टल के माध्यम से NREGA Payment Status देखने के लिए सबसे पहले pfms.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आप को “DBT Status Tracker” लिंक दिखायी देगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • Nrega job card payment status check
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Category विकल्प में narega का चुनाव करना होगा.
  • Nrega job card balance status
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दिये सभी ऑप्शन बदल जाएँगे और आपको DBT Status में Payment का चुनाव करना होगा .
  • फिर इसके बाद माँगी गई सभी जानकारी Job Card no या Enter Beneficiary Code को दर्ज कर देना है
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके नीचे दिये Search पर क्लिक कर देना है
  • फिर इसके बाद आपके सामने NREGA Payment Status की जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी,
  • Nrega job card payment status
  • इस तरह से आप आप नरेगा पेमेंट स्टेटस की जाँच कर सकते हैं आपके खाते में कब पैसा ट्रांसफ़र किया गया है.

मनरेगा के तहत होने वाले कार्य

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निम्नलिखित प्रकार के कार्य किए जाते हैं.जो नीचे दिए गए है –

  • आवास निर्माण
  • जल संरक्षण
  • वृक्षारोपण
  • बागवानी
  • चकबंध
  • गौशाला निर्माण
  • लघु सिंचाई
  • भूमि विकास
  • ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण
  • बाढ़ नियंत्रण, तथा ग्राम विकास से संबधित कार्य

जॉब कार्ड की सूची (State-wise)

यदि आप भी राज्यवार सूची को देखना चाहते हैं, तो आप को नीचे दी गई तालिका में अपने राज्य का चुनाव करके अपने ग्राम की नरेगा जॉब कार्ड सूची देख सकते हैं:-

अंडमान और निकोबारआन्ध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेशअसम
बिहारचंडीगढ़
छत्तीसगढ़दादर और नगर हवेली
दमन और दीवगोवा
गुजरातहरियाणा
हिमाचल प्रदेशजम्मू और कश्मीर
झारखंडकर्नाटक
केरललक्षद्वीप
मध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
मणिपुरमेघालय
मिजोरमनागालैंड
ओडिशापुन्दुचेरी
पंजाबराजास्थान
सिक्किमतमिलनाडु
त्रिपुराउत्तर प्रदेश
उत्तराखंडपश्चिम पंगाल
तेलंगानालदाख

मनरेगा मजदूरी दर 2025-26

भारत सरकार ने साल 2024 में मजदूरी दर में 3 से लेकर 5 प्रतिशत तक का इजाफा किया है, केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2024-25 में मनरेगा के लिए 86,000 करोड़ रुपये का बजट पास किया हैं, जिसे आप राज्यवार नरेगा मजदूरी की सूची को देख सकते हैं:-

Andhra Pradesh₹300.00
Arunachal Pradesh₹234.00
Assam₹249.00
Bihar₹245.00
Chhattisgarh₹243.00
Goa₹356.00
Gujarat₹280.00
Haryana₹374.00
Himachal Pradesh (Non-Scheduled Area)₹236.00
Himachal Pradesh (Scheduled Area)₹295.00
Jammu & Kashmir₹259.00
Ladakh₹259.00
Jharkhand₹245.00
Karnataka₹349.00
Kerala₹346.00
Madhya Pradesh₹243.00
Maharashtra₹297.00
Manipur₹272.00
Meghalaya₹254.00
Mizoram₹266.00
Nagaland₹234.00
Odisha₹254.00
Punjab₹322.00
Rajasthan₹266.00
Sikkim₹249.00
Sikkim (Gyathang, Lachung, Lachen Panchayats)₹374.00
Tamil Nadu₹319.00
Telangana₹300.00
Tripura₹242.00
Uttar Pradesh₹237.00
Uttarakhand₹237.00
West Bengal₹250.00
Andaman and Nicobar Islands (Andaman District)₹329.00
Andaman and Nicobar Islands (Nicobar District)₹374.00
Chandigarh₹324.00
Dadra and Nagar Haveli₹324.00
Daman and Diu₹324.00
Lakshadweep₹315.00
Puducherry₹319.00

Nrega helpline Number

राज्य-वार हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए क्लिक करें
Address – Ministry of Rural Development – Govt. of India
Krishi Bhavan,
Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi – 110001 INDIA

Nrega Yojana - FAQs

प्रश्न :- MGNREGA की शुरुआत कब हुई?

उत्तर :- मनरेगा योजना यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम को साल 2005 में शुरू किया गया था:

प्रश्न :- NREGA Job Card क्या है?

उत्तर :- NREGA Job Card एक आधिकारिक दस्तावेज है, इस कार्ड के होने पर ग्रामीण नागरिक को 100 दिनों का काम प्रदान किया जाता है, बिना इस जॉब कार्ड के आप नरेगा योजना के तहत रोजागार प्राप्त नहीं कर सकते हैं.

प्रश्न :- नरेगा जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे किया जाता है?

उत्तर :- नरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्थानीय पंचायत कार्यालय में आवेदन करना होता है और इसके बाद कार्यकर्ता को एक नया जॉब कार्ड प्राप्त होता है। इसके अलावा यदि आप चाहें तो उमंग पोर्टल के जरिए भी आप नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

प्रश्न :- नरेगा जॉब कार्ड सूची क्या है?

उत्तर :- नरेगा जॉब कार्ड सूची मे नरेगा कार्यकर्ताओं के नाम और उनके जॉब कार्ड की जानकारी शामिल होती है। इस सूची को आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताए गए सभी तरीके से देख सकते हैं।